Famous Mars Mission of the world COMPETITIVE QUESTIONS (SSC, HSSC, BANKING, RAILWAY ETC....)

 famous Mars Mission of the world

👉 "पर्सिवरेंस मार्स रोवर" (Perseverance Mars Rover) 

 ▪︎इसे 18 फरवरी 2021 को अमेरिका द्वारा मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर पर उतारा (landing) है।

 ▪︎इसे 30 जुलाई 2020 को अमेरिका के केप केनवरल सेंटर से लॉन्च किया गया था

 ▪︎इस मिशन का नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी महिला डॉ. स्वाति मोहन ने किया है।

 ▪︎मार्स रोवर परमाणु ऊर्जा से चलने वाला पहला रोवर है। इसमें प्लूटोनियम ईंधन का प्रयोग किया गया है।

 ▪︎जबकि मंगल की धरती पर अमेरिका के दो रोबर पहले से हैं - इनसाइट और क्यूरियोसिटी

👉 "होप प्रोब" (Hope Probe)

▪︎इसे UAE ने जुलाई 2020 में जापान की अंतरिक्ष एजेंसी से लॉन्च किया जो 9 फरवरी 2021 को सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा(orbit) में पहुँच गया ।

▪︎ अब UAE मंगल की कक्षा में पहुँचने वाला दुनिया का पहला मुस्लिम देश बन गया है।

 UAE का HOPE मिशन मंगल के मौसम की जानकारी जुटाएगा।

▪︎UAE की राजधानी अबूधाबी है, मुद्रा (coin) का नाम "दिरहम" है, और यहाँ के राजा शेख मोहम्मद बिन अलनहयान हैं।

👉 "तियानवेन-1" (Teanwen-1)

▪︎यह चीन का पहला सफल मंगल मिशन है जो जुलाई 2020 मे लॉन्च किया गया और 13 फरवरी 2021 को सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा(orbit) में पहुँच गया।

▪︎इसमें एक Orbiter तथा एक lander है। 

▪︎lander को मई या जून में मंगल की धरती पर उतारा जायेगा।

👉 MOM (Mars Orbiter Mission)

▪︎यह भारत द्वारा प्रथम प्रयास में ही सफलतापूर्वक  मंगल की कक्षा(orbit) में पहुँचाया था

▪︎इसे भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरि कोटा द्वीप, A.P) से 5 November 2013 को लॉन्च किया जो 24 September 2014 को मंगल की कक्षा में पहुँचा था

COMPETITIVE QUESTIONS SSC

Hello , welcome to my vlog . I am ready to help you with whatever you need! I am an Post Graduated Master of science Physics .with 2 year working experience as a contract lecture . I am expert in physics chemistry blog article writer .I have taught Mathematics , Physics for both University and high school for more than 1 year . I have wide knowledge regarding t .I am gold medalist in physics presentation . This blog provide competitive exam questions and current affairs every month

Post a Comment

Previous Post Next Post