Current Affair Headline
▪︎अप्रैल 2021 में भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त किसे बनाया गया है – सुशील चंद्र को
▪︎वह देश कौन सा है जिसने बिटकॉइन को लीगल करेंसी के रुप में मान्यता दी है – अल सल्वाडोर (उत्तरी अमेरिका)
▪︎हाल ही में G-7 2021 की 47 वीं शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किस देश के द्वारा की गई – यूनाइटेड किंगडम (U.K) Them – Build back batter
▪︎हाल ही में असम में सात वें नये नेशनल पार्क के रूप में किसकी घोषणा की गई है – दिहिंग-पटकई नेशनल पार्क
》》12 नेशनल पार्क के साथ मध्य प्रदेश प्रथम तथा 9 नेशनल पार्क के साथ अंडमान निकोबार द्वितीय तथा 7 नेशनल पार्क के साथ असम तीसरे स्थान पर है।
▪︎2021 में ऑनलाइन फेस्टिवल “अघोषम” की मेजबानी किस राज्य के द्वारा की गई – केरल
▪︎हाल ही में किस रिपोर्ट में कहा गया है कि उच्च शिक्षा(higher Education) के क्षेत्र में महिलाओं के प्रवेश में 18.2% की वृद्धि हुई है – AISHE रिपोर्ट (All India Survey of Higher Education)
▪︎नमामि गंगे परियोजना की तर्ज पर ही नदी प्रदूषण रोकने के लिए “देविका नदी परियोजना” की शुरुआत किस राज्य में की गई है – जम्मू-कश्मीर
▪︎पत्रकारिता के क्षेत्र में मिलने वाला वर्ष 2021 का पुलित्ज़र पुरस्कार किस भारतीय-अमेरिकी महिला को मिला है – मेघा राजागोपालन
▪︎हाल ही में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में किस राज्य में अमूर फाल्कन पक्षी (Amurfalcon bird) का हॉट स्पॉट बनने की बात कही गई है – मणिपुर
》》अमूर फाल्कन विश्व की सबसे लंबी यात्रा करने वाला पक्षी है। जो मूलतः दक्षिण-पूर्वी साइबेरिया से भारत आता है। मणिपुर से पहले नागालैण्ड का पंग्ती गांव विश्व का सबसे ज्यादा अमूर फॉल्कन वाला स्थान था।
▪︎भारत के किस राज्य में देश की पहली डॉल्फिन वेधशाला का निर्माण किया जा रहा है – बिहार
▪︎पक्का टाइगर रिज़र्व में काम करने वाले 200 मज़दूरों को दिसंबर 2020 से वेतन ना मिलने के कारण वे हड़ताल पर चले गए हैं। यह टाइगर रिज़र्व किस राज्य में स्थित है – अरुणाचल प्रदेश