Current Affair headline
▪︎हाल ही में अफ्रीका के किस देश ने ट्विटर को प्रतिबंध कर दिया - नाइजीरिया
▪︎विश्व बैंक द्वारा जारी “इज ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट-2020” में भारत कौन से स्थान पर रहा – 63 वीं रैंक
▪︎UNDP द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक 2020 (Human Development Index) की सूची में भारत कौन से स्थान पर है। - 131 वें स्थान पर
▪︎हाल ही में DRDO ने किस नाम से कोविड-19 का पता लगाने के लिए एंटीबॉडी डिटेक्शन किट तैयार की है। - डिपकोवन(DIPCOVAN)
▪︎WHO ने भारत में मिले करोना वायरस के नए वेरिएंट का क्या नाम दिया है – डेल्टा
▪︎2021 का अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया – डेविड डायोप (फ्रांसिसी लेखक)
》》अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार को पहले “अंतर्राष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार” कहा जाता था। यह पुरस्कार अंग्रेजी भाषा में लिखित सर्वश्रेष्ठ पुस्तक को दिया जाता है
▪︎हाल ही में नीती आयोग ने SDG India Index (sustainable development goal) का तीसरा संस्करण जारी किया जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन सा है – केरल (दूसरा हिमाचल प्रदेश, तीसरा तमिलनाडु)
▪︎हाल ही में दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बना ताऊते चक्रवात भारत के किस राज्य से टकराया था – गुजरात
▪︎हाल ही में बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात “यास” भारत के किस राज्य से टकराया था - ओडिसा
▪︎कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते IPL-2021 को बीच में रोक दिया गया जिसके शेष मैच कहां खेले जाएंगे - संयुक्त अरब अमीरात(UAE) में
▪︎उत्तराखंड के किसी स्थल को पहली बार रामसर साइट में शामिल किया गया है – आसन कंजर्वेशन रिजर्व, देहरादून