भारत रत्न से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु
▪ 2019 में तीन भारतीय नागरिकों को मिला भारत रत्न - नानाजी देशमुख(मरणोपरांत) ,भूपेन हाजरिका (मरणोपरांत), पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ।
▪ बता दें की उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है भारत रत्न ।
▪ "भारत रतन" भारत का सर्वोच्च सम्मान है, जिसकी शुरुआत 2 जनवरी 1954 को राष्ट्रपति डॉ राजेन्द प्रसाद ने की। इसे एकबार में अधिकतम तीन व्यक्तियों को ही दिया जा सकता है। यह जरूरी नहीं कि भारत रत्न हर वर्ष दिया जाएगा.
▪︎ "भारत रत्न" संविधान के अनुच्छेद 18 के तहत दिया जाता है।
▪ पहली बार 1954 में 3 व्यक्तियों को मिला भारत रत्न - प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, उपराष्ट्रपति सर पल्ली राधाकृष्णन वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन।
▪︎अबतक 48 हस्तियों को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से किया जा चुका है सम्मानित
▪ 1966 में पहला मरणोपरांत भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को दिया गया था । अब 14 लोगों को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार मिला है।
▪ अब तक चार महिलाओं को मिला है भारत रत्न जिनमें इन्दिरा गाँधी "भारत रत्न" पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं जबकी मदर टेरेसा को 1980 में, अरुणा आसफ अली को 1997 में, लता मंगेशकर को 2001 में यह पुरस्कार दिया जा चुका है।
▪ अबतक तीन विदेशी नागरिकों को मिला है भारत रत्न - 1980 में मदर टेरेसा(मेसीडोनिय), 1987 में खान अब्दुल गफ्फार खान (पाकिस्तान), 1990 में नेल्सन मण्डेला(दक्षिण अफ्रीका) ।
▪ 2014 में सचिन तेंदुलकर भारत रत्न पाने बाले एकमात्र खिलाड़ी और सबसे युवा नागरिक हैं।