भारत में लोह उत्पादन और इस्पात संयंत्र
▪︎ लोहा उत्पादन के मामले में भारत विश्व का चौथा देश है।
1. China
2. Australia
3. Brazil
4. India
▪︎ भारत में सर्वाधिक लोहा उत्पादन (Production) करने वाला राज्य ओडिसा है। (2.कर्नाटक, 3. झारखंड)
▪︎ भारत में सर्वाधिक लोहा भंडारण (Iron reserve) करने वाला राज्य कर्नाटक है। (2. उड़ीसा, 3. झारखंड)
▪︎ सर्वाधिक लोहा "मैग्नेटाइट" अयस्क से प्राप्त किया जाता है (72%) । भारत में लोहे का सर्वाधिक उत्पादन (70%) मैग्नेटाइट से ही किया जाता है जिसका सबसे बड़ा भंडार कर्नाटक में है।
▪︎भारत में पहला लौह उद्योग कारखाना 1874 ईo में कुल्टी (आसनसोल, पश्चिम बंगाल) में बंगाल आयरन वर्क्स (BIW) के नाम से स्थापित किया गया था।
▪︎बड़े पैमाने पर देश का पहला निजी लौह इस्पात कारखाना "Tata Iron & Steel Company" (Trisco) की स्थापना 1907 में जमशेदजी टाटा द्वारा बिहार के "साकची" मे की गई जो अब झारखंड के सिंहभूमी जिले मे स्थित है।
▪︎भारत के कुल खनिज भंडार का 40% केवल झारखंड राज्य में पाया जाता है।
▪︎ देश में सुपर फॉस्फेट उर्वरक का पहला कारखाना 1906 में तमिलनाडु के रानीपेट नामक स्थान पर स्थापित किया गया था।
▪︎ लेकिन आजादी के बाद सार्वजनिक तौर पर भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना (Fertilizer Industry) 1951 में सिंदरी (धनबाद, झारखंड) में स्थापित किया गया। इसे देश में Green Revolution का पहला कदम माना गया था।
▪︎ भारत की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी Steel Authority of India (SAIL) है जिसकी स्थापना 1974 में हुई। भारत में इसके निम्नलिखित कारखाने हैं -
1. राउलकेला इस्पात संयंत्र
2. भिलाई इस्पात संयंत्र
3. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र
4. बोकारो इस्पात संयंत्र
5. सेलम इस्पात संंयंत्र
▪︎ राउलकेला इस्पात संयंत्र-
राउलकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना सन् 1954 में ब्राह्मणी नदी के पास ओडिशा की सुंदरगढ़ नामक जगह पर की गई थी।
➯राउलकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी।
▪︎ भिलाई इस्पात संयंत्र-
भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना सन् 1955 में महानदी के पास छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में की गई थी।
भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना रूस के सहयोग से की गई थी।
▪︎ दुर्गापुर इस्पात संयंत्र-
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की स्थापना सन् 1956 में दामोदर नदी के पास पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर नामक जगह पर कि गई थी।
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की स्थापना ब्रिटेन के सहयोग से की गई थी।
▪︎ बोकारो इस्पात संयंत्र-
बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना सन् 1968 से लेकर 1974 तक हुई थी।
बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना दामोदर नदी के पास झारखंड की बोकारो नामक जगह पर रूस के सहयोग से की गई थी।
बोकारो इस्पात संयंत्र एशिया का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र/कारखाना है।
▪︎ सेलम इस्पात संयंत्र-
सेलम इस्पात संयंत्र की स्थापना तमिलनाडु की सेलम नामक जगह पर जापान के सहयोग से की गई थी।