Current Affair headline
▪︎हाल ही में असम का 6वां नया राष्ट्रीय उद्यान किसे बनाया गया है – रायमोना राष्ट्रीय उद्यान▪︎हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है और वह किस देश के हैं – मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद
▪︎हाल ही में केंद्र सरकार ने सीबीआई का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है – सुबोध कुमार जायसवाल
▪︎RBI के अनुसार भारत ने रूस को पछाड़ कर विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में कौन से स्थान प्राप्त कर लिया है – चौथा स्थान
》》सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार चीन के पास है। इस सूची में जापान दूसरे और स्विट्जरलैंड तीसरे स्थान पर है।
▪︎हाल ही में भारत के किस राज्य में इंडो कोरियन फ्रेंडशिप पार्क खोला गया है – दिल्ली
▪︎किस संस्था के द्वारा वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट-2021 जारी की गई – विश्व बैंक द्वारा
• विश्व बैंक का मुख्यालय- वाशिंगटन, डी.सी., USA
• विश्व बैंक का गठन- जुलाई 1944
• विश्व बैंक के अध्यक्ष- डेविड मलपास
▪︎हाल ही में Covid-19 रोगियों या हल्के लक्षणों वाले रोगियों की घरेलू देखभाल तथा सहायता के लिए नीती आयोग व पीरामल फाउंडेशन के द्वारा देश के 112 जिलों में किस अभियान का संचालन किया है – “सुरक्षित हम सुरक्षित तुम” अभियान
▪︎हाल ही में भारत को किस अवधि तक संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद के लिए चुना गया है – 2022 से 2024 तक
▪︎हाल ही में चर्चा में रहा मरमरा सागर जिसमें सी-स्नॉट (जैली जैसी चिपचिपी) फैल गया है, कहां स्थित है – तुर्की(टर्की)
》》मरमार सागर द्वारा ही काला सागर तथा एजीयन सागर को आपस में जोड़ा जाता है।
▪︎हाल ही में U.N की किस रिपोर्ट में 20 वर्ष में पहली बार बाल श्रम में वृद्धि होने की बात कही गई है – UNICEF तथा ILO की रिपोर्ट में